यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों को लेकर खुशियों से गुलजार हुआ गंगोत्री देवी का परिसर
प्रबंधक ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर छात्र छात्राओं को दिया आशिर्वाद
सिकन्दरपुर,बलिया।। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को घोषित परिणाम में विद्यालय के सभी छात्रों ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की।
टॉपर्स की सूची
विद्यालय के टॉपर्स में अंकित कुमार ने 93.10%, आदर्श कुमार वर्मा ने 93%, अंकित वर्मा ने 92%, आयूष अजय ने 91% और खुशबू राजभर ने 90% अंक हासिल किए। इसके अलावा, 5 दर्जन से अधिक छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
विद्यालय परिवार की खुशी
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. नरेंद्र प्रसाद गुप्ता और प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने सफल छात्रों को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी। प्रबंधक डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह सफलता विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों के अथक परिश्रम का परिणाम है।
प्रधानाचार्य की बधाई
प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता शिक्षकों और छात्रों के अनुशासन और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के माता-पिता और गुरुजनों के लिए गर्व का क्षण है।
समारोह में उमड़ी भीड़
0 Comments