Ticker

6/recent/ticker-posts

ताला तोड़कर विद्यालय में चोरी, लाखों का सामान पर हाथ साफ


 बलिया,23अप्रैल। सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के   उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर में मंगलवार  की  रात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों का कीमती   सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी   प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को बुधवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर हुई। 

प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश ने बताया कि स्मार्ट कक्षा कक्ष का ताला चटका कर चोर स्मार्ट टीवी, इनवर्टर, बैटरी, टुल्लू पंप, विद्यालय की मुहर और अन्य सामग्री उठा ले गए। इसके अलावा, चोरों ने विद्यालय के 10 अन्य कमरों के ताले भी तोड़ दिए।
बुधवार को दोपहर बाद एक खेत में स्मार्ट टीवी मिलने की सूचना मिली। प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर स्मार्ट टीवी को बरामद कर लिया, लेकिन अन्य सामान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


प्रभारी प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश ने बताया कि विद्यालय प्रशासन ने थाने में घटना की सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस जल्द ही जांच करके चोरों का पता लगाने की कोशिश करेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments