वहीं रविवार की शाम को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई तथा देर रात्रि को (लगभग 12:00 से 01:00 बजे) के मध्य उनका देहांत हो गया। उनके निधन से पूरा परिवार सदमे में है,तथा पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
क्षेत्रीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने परिवार को इस दुःख की घड़ी में साथ देने का आश्वासन दिया है। लोगों ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी क्षति है। परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की जा रही है।

उनके पति स्व० डॉ अजीजुद्दीन भी कई बार सिवान कला के प्रधान रहे।वर्तमान समय में उनके पुत्र तारिक अजीज भी सिवान कला के प्रधान है।नईमा अजीज के पांच पुत्र एवं चार पुत्रियां है।सबकी शादी हो चुकी है।
विधायक मो०जियाउद्दीन रिजवी ने बताया कि वो मेरे लिए भाभी होते हुए मां के समान थी।मेरा पुत्र की तरह ख्याल रखती थी।उनका हम लोगो को छोड़ कर जाना हम लोगों के बीच एक सुनापन पैदा कर दिया है आज हमारे सर से गार्जियन का साया उठ गया। उनके घर सांत्वना देने वालों का ताता लगा है। उनको शाम 6 बजे गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।
गांव निवासी सुनील मास्टर नें बताया है कि पूर्व प्रधान साहिबा नें अपने कार्यकाल में गांव के विकास के लिए बहुत सारे कार्य किए, उनका हम लोगों के बीच चले जाना बहुत खल गया, इस खालीपन की भरपाई नहीं की जा सकती।
✍️-इमरान खान
0 Comments