Ticker

6/recent/ticker-posts

पांच दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ,के चौथे दिन निकली कलश व शोभा यात्रा


बलिया।।
आलम के टोला (पूर) बलिया में आयोजित 5 दिवसीय श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के अन्तर्ग चौथे दिन रविवार को रतसड़ नगर पंचायत में कलश और शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें क्षेत्र भर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस दौरान सभी हनुमान जी की भक्ति में सराबोर नजर आए।

विगत 10 अप्रैल से आयोजित इस श्रीराम कथा के दौरान जलाधिवास, वेदी पूजन और अन्नाधिवास जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

इस महायज्ञ का समापन मंगलवार को होगा, जिसमें पूर्णाहुति और विशाल भण्डारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

कथावाचक परमपूज्य आदित्य पाण्डेय महाराज ने संत ब्रह्म एवं प्रभु के नाम का वर्णन करते हुए कहा कि अगर जीवन पर्यंत प्रसन्न रहना है तो ब्राह्मणों की सेवा संत की सेवा एवं भगवान के भक्ति में अपने जीवन को लीन करना चाहिए। जो संत है वह भारत के रत्न है जो इस सनातनी धारा को सुशोभित करते हैं।


इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य पं. शम्भु नाथ तिवारी, विनोद पाण्डेय और गोल्डेन मिश्र हैं, जबकि कथा वाचक परम पूज्य पं. आदित्य पाण्डेय जी महाराज हैं। इस महायज्ञ के संयोजक अलगू चौधरी और भीरुग चौधरी हैं, जबकि निवेदक हरख यादव, पिन्टू यादव, अंजनी यादव, राधेश्याम यादव और अन्य ग्रामवासी हैं।


Post a Comment

0 Comments