सन्तोष तिवारी
बलिया। रामनवमी के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में विकास खण्ड बेलहरी के बिगही में नवयुवकों द्वारा रविवार की शाम को शोभा यात्रा निकाला गया।
शोभा यात्रा ग्राम के मठिया से होकर पूरे गांव को भ्रमण करते हुए देर रात 8:00 बजे समाप्त हुआ गांव के नव युवको द्वारा जय श्री राम का नारा लगाते हुए ग्राम सभा का भ्रमण कियाऔर जगह-जगह पर शोभा यात्रा का लोगों द्वारा स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर लाल बाबू तिवारी उपेंद्र सिंह संतोष बाबा रवि रंजन सिंह उधारी यादव रवि पांडे रामेश्वर तिवारी देवानंद सोनी पिंटू मिश्रा आदि सैकड़ो ग्रामीण ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments