Ticker

6/recent/ticker-posts

सौम्या वर्मा ने यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा में जिले में प्राप्त किया दूसरा स्थान


सन्तोष तिवारी

हल्दी,बलिया।विकास खंड बेलहरी अंतर्गत कृपालपुर ग्रामसभा निवासिनी कुमारी सौम्या वर्मा ने यूपी बोर्ड 2025 की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद कॉलेज व  गांव में जश्न का माहौल है। तो वहीं सौम्या के परिजनों ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।


बता दें कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर मीडिएट का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया, जिसमें क्षेत्र के  कृपालपुर निवासी संतोष वर्मा  की पुत्री सौम्या वर्मा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा सहतवार स्थित श्री चैन राम बाबा इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ाई करती थी। जहां इंटरमीडिएट में 500 में 440 अंक अर्थात 88%अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।सौम्या ने हाई स्कूल में भी 92.67 % अंक प्राप्त किया था।सौम्या तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है। दो भाई शौर्य वर्मा व शिवांग वर्मा हैं।सौम्या के पिता संतोष वर्मा की सहतवार में सर्राफा की दुकान है वहीं माता लक्ष्मी देवी गृहिणी है।सौम्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने दादा तोता वर्मा को दे रही है।

Post a Comment

0 Comments