Ticker

6/recent/ticker-posts

18 चेतकों नें प्रतियोगिता में लिया भाग



सन्तोष तिवारी

हल्दी। विकास खंड बेलहरी के सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान पर रविवार की शाम चेतक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान बलिया के अगरौली गांव निवासी गोधन यादव, द्वितीय स्थान पर बिहार नैनिजोर निवासी गंगाधारी यादव व तृतीय स्थान बिहार के गंगौली निवासी योगेन्द्र ठाकुर रहे। मुख्य अतिथियों ने तीनों को शील्ड- कप व नगदी देकर पुरस्कृत किया।

चेतक प्रतियोगिता में कुल 18 चेतकों ने भाग लिया,जिसे तीन ग्रुप में बाट कर छः छः चेतकों को सेमीफाइनल में एक साथ दौड़ाया गया जो चार-चार चक्कर लगाये। तीनों ग्रुप में तीन -तीन चेतकों को फाइनल राउंड में दौड़ाया गया।नौ घोड़ों में से तीन चेतक प्रथम द्वितीय व तृतीय आये। 



जिसमें बलिया के अगरौली गांव निवासी गोधन यादव, द्वितीय स्थान बिहार के नैनिजोर निवासी गंगाधारी यादव व तृतीय स्थान पर बिहार के गंगौली निवासी योगेन्द्र ठाकुर रहे।आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथियों  में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय,पुर्व ब्लाक प्रमुख विनोद उपाध्याय, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील पांडेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन गुप्ता,दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। इस दौरान सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments