सिकन्दरपुर।बदलते मौसम और बढ़ते तापमान को देखते हुए ईदगाह कमेटी ने ईद उल फितर की नमाज के समय में परिवर्तन किया है।ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मोज़म्मिल हुसैन ने बताया है कि शाही जमा मस्जिद में 7:30 बजे और ईदगाह में 8:30 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी।
यह फैसला मोहल्ला गन्धी बड़ी मीनार स्थित रसदिया मस्जिद के प्रांगण में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसमें कारी फिरोज इमाम, इमाम अख्तर, मोहम्मद फहीम, दिलशाद अहमद, गौहर खान, इमरान खान, आरिफ अंसारी, फैजी अंसारी, मन्नू अंसारी, राजू भाई, हाफिज रमजान, जावेद इकबाल अंसारी नजरुल बारी हाफिज इलियास, रमजान अंसारी, एहसान खान सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
0 Comments