सन्तोष तिवारीहल्दी। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के छितेश्वर नाथ बाबा छितौनी बिगही पुरास आदि गांवो में स्थित शिव मंदिरों परआस्था का जन सैलाब उमर पड़ा श्रद्धालुओं ने पुष्प भांग धतूराआदि सामग्रियों के साथ भोले बाबा का पूजा अर्चन कर मंगल की कामना की वही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों से शिव बारात की झांकी निकाली गयी।मंदिरों पर सुरक्षा हेतु बांसडीह रोड थानाध्यक्ष अजय पाल और उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज अजय सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करते रहे
।
0 Comments