Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में किया गया कम्बल वितरण


 सिकन्दरपुर, बलिया।   कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व बस स्टेशन चौराहा स्थित पूर्व सांसद स्व. जगन्नाथ चौधरी मूर्ति के प्रांगण में कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में कम्बल वितरण किया गया रविवार 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) आयोजित इस कार्यक्रम में 22 गरीब व असहाय महिलाओं को कम्बल वितरण किया गया। 




सर्व प्रथम इस कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे पिंटू मिश्रा (विधानसभा अध्यक्ष, कॉंग्रेस सेवादल) के नेतृत्व में सिकन्दरपुर हॉस्पिटल मोड़ से बस स्टेशन चौराहे तक कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में गौरव यात्रा निकाला गया।



इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा कि भारत देश में मुसलमान से बड़ा कोई देशभक्त हो ही नहीं सकता जो पांच वक्त देश की मिट्टी को चूमता है मुसलमान जब मरता है तो यही हिंदुस्तान की मिट्टी में दफन होता है जब तक हड्डी गल न जाए तबतक देश के प्रति वफादार रहता है उन्होंने कहा कि आज आईटीआई सेल बजरंगदल मुस्लिम को गद्दार बोल रहे हैं नफरत फैला रहे हैं, यही चल रहा है देश में भाई।

उन्होंने कहा कि राम राम रटने से ,पीले वस्त्र पहन ने से, स्नान ध्यान करने से, शंख बजाने से,मुंडन कराने से, मंदिर में धूप अगरबत्ती स्वादिष्ट पकवान चढाने से भगवान प्रसन्न नहीं होते हैं।भगवान भूखे को भोजन कराने से,किसी असहाय की मदद करने से, किसी भी दुखी जीव के आंसू पौछने से तथा अच्छे- कर्म करने से प्रसन्न होते हैं। 

विजय मिश्रा कांग्रेस सेवा दल विधानसभा अध्यक्ष पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी एवं तारीक  अजीज संतोष शर्मा शुभम प्रसाद नदीम अंसारी आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments