Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रग्रापए इकाई रसड़ा नें चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्रक SDM को सौंपा


बलिया,17अक्टूबर,(बलिया24न्यूज)। प्रगतिशील ग्रामिण पत्रकार एसोसिएशन उ०प्र० तहसील इकाई रसड़ा ने अध्यक्ष मतलूब अहमद के नेतृत्व में  तहसी रसड़ा पहुंचकर कोतवाली रसडा के अन्तर्गत चौकी दक्षिणी के इंचार्ज विश्वदीप सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ आये दिन किये जा रहे दुव्यवहार से सम्बन्धित (मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार को प्रेषित) पत्रक SDM रसड़ा को सौंपा।

दिए गए पत्रक के माध्यम से अवगत कराया गया है कि कोतवाली रसड़ा बलिया की चौकी दक्षिणी के इंचार्ज विश्वदीप सिंह किसी घटना से सम्बन्धित जानकारी हेतु फोन किये जाने पर फोन नहीं उठाते और कभी कभार फोन उठा भी लिये तो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काट देते हैं।
पत्रकारों की किसी समस्या के संदर्भ में मिलकर बात करने की कोशिश करने पर पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार कर रहे हैं। जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अतः श्रीमान् जी से निवेदन है कि इस प्रकार के दृठ-धर्मी, अंहकारी और स्वयं को कानून से ऊपर समझने वाले चौकी इंचार्ज विश्वदीप सिंह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देश देने की कृपा की जाय।

Post a Comment

0 Comments