रिपोर्ट शकील खान
बैरिया,बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी प्रभारी सौरभ कुमार सिंह हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र के जीन बाबा तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि शोभा छपरा के रास्ते होते हुए शंकर नगर जाने वाले मार्ग पर चार व्यक्ति दो मोटर साइकिल से अवैध शराब लेकर तस्करी हेतु गैर प्रांत बिहार जाने की फिराक में है जिनके पास काफी मात्रा मे अवैध शराब हो सकता है, इस सूचना पर मांझी पिकेट पर मौजूद कर्मचारीगण का0 अभय सिंह व का0 आशीष पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर शोभा छपरा से शंकर नगर जाने वाले मार्ग पर शोभा छपरा प्राथमिक विद्यालय से लगभग 300 मी0 आगे पुल के पास दो मोटर साइकिल से जिसमे प्रत्येक पर 02-02 व्यक्ति जिसमे एक मोटर साइकिल चालक व दूसरा बैठा हुआ व्यक्ति पीले रंग की बोरी में कुछ सामान रखा हुआ दिखायी पड़ा अचानक लगभग 100 मी0 पहले ही पुलिस वालों को देखकर दोनो मोटर साइकिल पर लिए बोरी मे भरा सामान व मोटर साइकिल को छोड़कर चारो व्यक्ति मकई के खेत मे भागने लगे जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया किन्तु केले की फसल व मकई की फसल का फायदा उठाकर खेत के रास्ते बिहार भागने में सफल रहे ।
उपरोक्त दोनो बोरी को चेक किया गया तो पहली बोरी मे कुल 09 पेटी 432 अदद 8PM प्रत्येक 180ml फ्रूटी व दूसरी बोरी में कुल 05 पेटी 240 अदद 8PM प्रत्येक 180ml फ्रूटी दोनो मिलकर 120.960 ली0 अवैध शराब बरामद हुआ । फरार अभियुक्तों की दोनो मोटर साइकिल जिन पर पहले के नं0 प्लेट पर BR03AF1229 व दूसरे पर BR03AN0328 अंकित होना पाया गया, दोनो मोटर साइकिलो को धारा 207 MV Act के अन्तर्गत सीज किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।
आगे यह देखना है कि पकड़ा गया शराब आबकारी विभाग द्वारा जांच कर दुकान या गोदाम पर कार्रवाई हो रही है या नहीं।
0 Comments