Ticker

6/recent/ticker-posts

एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह की टीम ने बाढ़ पीड़ितो को बांटा खाद्य सामग्री


रिपोर्ट शकील खान 

बैरिया बलिया । गंगा में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए दिना फाउंडेशन के संरक्षक भारत सरकार रेल मंत्रालय के एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह के टीम के द्वारा खाद्य सामग्री लाईं बिस्कुट, पांव, गुण, टोंस,चुडा़, मच्छर मारने की अगरबत्ती, मोमबत्ती माचिस लड्डू के साथ अन्य खाद्य सामग्री नौरंगा भुआल छपरा के बाढ़ पीड़ितों बांटी गई । नौरंगा भुआल छपरा के बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पहली बार निर्भय नारायण सिंह की टीम हम सभी बाढ़ प्रभावित लोगों की बिच पहुंच मदद पहुंचाई है । पिछले एक हफ्ते से हम सभी लोग बाढ़ का दंश झेल रहे हैं लेकिन कोई मदद नहीं पहुंच पाई है जनप्रतिनिधि भी झांकने तक नहीं आएं । बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि धन्य है एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह जो नौकरी में रहते हुए भी हम लोगों की इतनी चिंता कर रहे हैं ।


बता दे कि  एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह की टीम ने गरेडिया ,नरदरा, बलवन छपरा, भूसहुला, शिवपुर कपूर दियार , सिताब दियारा आदि गांवों में युवाओं के जत्थे ने इस पुनीत कार्य को किया । 


इस अवसर पर वितरण करने वाले में अभिषेक सिंह, सोनू गुप्ता, छोटु, शैलेश मिश्रा,हरि सिंह, गुड्डू गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, अमित यादव, मुन्ना यादव, नितेश मिश्रा, जीतु पटेल राजू ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर ,उधारी ठाकुर विपिन सिंह, पुजारी अक्षय चौबे , शशि कुमार , संजय माली, सहित सभी बाढ़ प्रभावित लोंग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments