Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बलिया ने भाजपा प्रत्यासी रवींद्र कुशवाहा के लिए मांगा वोट



भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बलिया के तत्वाधान में प्रबंधक,प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मेलन संपन्न

सार्थक राय।

सिकन्दरपुर,बलिया,16मई।। 

स्थानीय अदिति पैलेस निकट नगरा मोड़ में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बलिया के तत्वाधान में गुरुवार को  प्रबंधक,प्रधानाचार्य एवं शिक्षक सम्मेलन लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ( पूर्व विधायक देवरिया ) एवं विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह क्षेत्रीय संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र तथा रवि राय क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्र रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि कर एवं दीप प्रज्वलित के पश्चात वंदे मातरम गाकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ( पूर्व विधायक देवरिया ) सहित विशिष्ट अतिथियों एवं अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक मिलकर एक सभ्य समाज का निर्माण करते हैं। इनके सहयोग से प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत निर्माण के संकल्प को पूरा किया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने कहा शिक्षकों की भूमिका समाज में सदैव रही है, उन्होंने कहा की शिक्षकों की छोटी सी संख्या हजारों के बराबर है, शिक्षक समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा की शिक्षक युग निर्माता है। शिक्षक संकल्प ले ले तो सलेमपुर क्षेत्र में कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं है। विशिष्ट अतिथि रवि राय ने कहा की प्रबुद्ध समाज को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत होकर प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का भारत के निर्माण में अपना योगदान देना होगा। उन्होंने सलेमपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा को अपना बहुमूल्य मत देकर विजई बनाने के लिए अपील किया। उन्होंने भाजपा से सांसद प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा से अपील किया की सरकार बनने के बाद वो शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संसद में आवाज़ जरूर उठाएं। भाजपा के सांसद प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा ने कहा की शिक्षक का स्थान बहुत ही पवित्र स्थान है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा सदैव प्रयास रहता है की आप सभी का सम्मान हो और आशा करता हूं की आप हमें आशीर्वाद देंगे और फिर से मोदी जी का सरकार बनाएंगे। 

इस दौरान पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ,पूर्व विधायक भगवान पाठक, भोला सिंह, लाल बचन तिवारी, भुआल सिंह, जय प्रताप सिंह, मनिंद्र गुप्ता, डॉ. उमेश चंद सोनी, बृजेश राय,रवि राय, मनोज राय एवं अन्य लोगो सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण सिंह व कार्यक्रम संचालन मंजय राय ने किया। 

कार्यक्रम के अंत में अजय पाठक जिला संयोजक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बलिया तथा डॉ. मनीराम शर्मा जिला सह संयोजक ने आए सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।











Post a Comment

0 Comments