सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजि के आदेश पर महानगर इकाई गोरखपुर की टीम ने लिया एक्शन। अपर आयुक्त शिवपूजन यादव को दिया गया ज्ञापन।जिला अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि विगत कई माह से सैकड़ों लोग आवारा कुत्तों के हमलों में घायल हो चुकें हैं।हमारे संगठन इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन को जागरूक जनता द्वारा शिकायत मिली है । इसकी शिकायत नगर निगम संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। आप नगर आयुक्त महोदय व महापौर महोदय से निवेदन यह है कि गोरखपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों की आबादी बहुत बढ़ गई है। ये यहाँ-वहाँ समूह बनाकर घूमते रहते हैं। आने-जाने वाले लोग इनके कारण बहुत परेशान है। ये राह चलते लोगों को काट लेते हैं या उन पर अचानक भौंकने लगते है। इस कारण से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इंडियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भी हाल में बक्शीपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने काट लिया था।यहाँ के लोगों का जीवन इनके कारण अस्त-व्यस्त हो गया है। आए दिन कुत्तों द्वारा काटने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। हमने इस विषय में कई बार आपके विभाग को सूचित किया है। परन्तु उनकी ओर से इस विषय पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।पशु क्रुरता अधिनियम का हवाला देकर अपनी असहमति जाता देतें है। अतः हारकर संगठन आपको पत्र लिखकर रहे हैं।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि उक्त समस्या के निदान के लिए तुरंत उचित कदम उठाने की कृपा करें। हम सारे क्षेत्रवासी,शहरवासियों आपके आभारी रहेंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल, राजू शर्मा,डॉ राशिद, हरीश मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील शर्मा,शादाब खान,डॉ तबरेज, कार्रर मिर्ज़ा, मेहंदी हसन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments