Ticker

6/recent/ticker-posts

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, ईद उल अजहा का त्यौहार


    (इमरान खान)

  सिकन्दरपुर,बलिया। गुरुवार को तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं स्थानीय कसबा में ईदुल अजहा का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसी क्रम में सिकन्दरपुर कस्बे की ईदगाह समेत तीन मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज पढ़ी गई। 

भारी संख्या में मस्जिदों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदुल अजहा की नमाज अदा कर देश में अमन और शांति के साथ भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा और सुविधा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सुबह 6:00 बजे नगर के मोहल्ला बड्ढा स्थित औलिया मस्जिद में डॉक्टर सय्यद सेराजुद्दीन अजमली के इमामत में नमाज पढ़ी गई। 6:30 बजे मोहल्ला मिल्की स्थित शाही जामा मस्जिद में कारी फिरोज की इमामत में नमाज पढ़ी गई ,तथा 7:30 बजे ईदगाह पर इमाम अख्तर की इमामत में नमाज अदा की गई। 

ततपश्चात मुस्लिम बन्धुओं द्वारा अपने अपने घर पहुंच कर जानवरों की कुर्बानी कराई गई । नगर व क्षेत्र में मुस्लिम बन्धुओं द्वारा सरकारी गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखते हुए पर्दे के अंदर व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखकर कुर्बानी किया गया। 

इनसे-

        आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर में ईद उल अजहा की नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

इस दौरान एडिशनल एसपी बलिया दुर्गा शंकर तिवारी उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्रा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, एलआईयू राजेश कुमार दुबे पूरे दलबल के साथ ईदगाह के बाहर तैनात।

























Post a Comment

0 Comments