हल्दीरामपुर में आयोजित जनसभा को किया संबोधित
बलिया डेस्क: प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि बलिया में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा। वर्तमान में प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है।
बिल्थरारोड क्षेत्र के हल्दीरामपुर में आयोजित एक जनसभा में उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार की हर कल्याणकारी योजनाएं आज धरातल पर दिख रही है। हर गरीब को पक्का मकान और किसान को सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। कोविड-19 के दौरान प्रधानमंत्री जी ने निःशुल्क अनाज देने के साथ हर व्यक्ति की चिंता की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा का पूरा ध्यान है। इसी का परिणाम है कि लोग इस सरकार पर अपना भरोसा भी जता रहे हैं।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि हमारी सरकार अपना हर किया हुआ वादा पूरा कर रही है। आम जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रख रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और अन्य हर विकास के क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में सांसद (बलिया) वीरेंद्र सिंह मस्त, सांसद (सलेमपुर) रविन्द्र कुशवाहा, सांसद (गोरखपुर) रवि किशन, विधायक (बाँसडीह) केतकी सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, एसडीएम सीमा पांडेय आदि मौजूद थे।
0 Comments