Ticker

6/recent/ticker-posts

उड़नदस्ता टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान



सिकन्दरपुर,बलिया।
नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराने को प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को चेक किया जा रहा है। उड़नदस्ता व निगरानी दल पूरी तरह सक्रिय हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जिला नोडल अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देश के क्रम में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए उड़नदस्ता टीम एवं निगरानी टीम का गठन किया है। 

उड़नदस्ता एवं निगरानी की टीम नें स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात्री को सिकन्दरपुर बस स्टैंड चौराहा पर  वाहन की चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। 

हालांकि जांच के दौरान किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक सामग्री वाहनों से बरामद नहीं हुई। इस अवसर उन्होंने बताया कि निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए धन आदि का दुरुपयोग ना होने पाए। इसके लिए वाहनों की तलाशी ली जा रही है। जांच में किसी वाहन से कैश व प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई है। 

इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र यादव,हेड कॉन्स्टेबल राम अवध यादव,कांस्टेबल रविन्द्र यादव पूरे अभियान के दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments