✍️अरविंद पाण्डेय
सिकन्दरपुर,बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एकसार गांव में शुक्रवार की देर रात कोमांगलिक कार्यक्रम में गए व्यक्ति के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने गए चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पिटाई कर डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़कर थाने ले आई।
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एकसार गांव निवासी, पप्पू वर्मा अपने परिवार के साथ अपनें भाई नथुनी बर्मा के पुत्री के मांगलिक कार्यक्रम में। गए हुए थे अभी द्वार पूजा का कार्यक्रम चल ही रहा था कि इसी बीच पप्पू वर्मा के घर में कुछ अज्ञात चोर घुस गए और चोरी की घटना को अंजाम देने लगे ।
ठीक इसी बीच वहां से गुजर रही एक युवती ने चोरों को देख लिया तथा हो हल्ला करने लगी शोर की आवाज सुनकर मांगलिक कार्यक्रम में पहुंचे सभी ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। हो हल्ला सुनकर चोर वहां से भागने लगे जिनमें से एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, तथा जमकर पिटाई कर दी।
इसी दौरान किसी ने पुलिस को फोन कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने ले आई।पीड़ित परिवार ने उक्त चोरी के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दिया है।
0 Comments