Ticker

6/recent/ticker-posts

SDM सिकंदरपुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न


इमरान खान

अंबेडकर जयंती के मद्देनजर SDM सिकंदरपुरअध्यक्षता में पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सिकन्दरपुर। आगामी अंबेडकर जयंती के मद्देनजर पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्र के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि अंबेडकर जयंती के मौके पर सारे कार्यक्रम परम्परागत रास्तों पर  चल कर ही सम्पन्न करना है।

कानूनी दायरे में रहकर सारे काम करने हैं। हर कार्यक्रम स्थल पर वालेंटियर की टीम बनाकर रखनी है।
आयोजकों द्वारा कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करनी होगी।
शराब के नशे में कोई भी कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होगा, नशा करने वालों पर मुकदमे की कार्यवाही होगा।

कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित डिसेबल पर ही बजेगा।

किसी के धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे इस बात का विशेष ख्याल रखना है।
उन्होंने कहा कि आजकल चुनाव का माहौल चल रहा है चुनाव में राजनीतिक लोग कब किस तरह आपका इस्तेमाल कर लेंगे। आपको पता भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों पर विशेष ध्यान रहे।

Post a Comment

0 Comments