Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञानकुंज एकेडमी में दूसरे चक्र की प्रवेश परीक्षा हुई सम्पन्न


रिपोर्ट-इमरान खान

सिकन्दरपुर,बलिया। पूर्वांचल के शीर्ष विद्यालयों में सुमार जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत ज्ञानकुंज एकेडमी बंशी बाज़ार में सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश परीक्षा का दूसरा चक्र सम्पन्न हुआ, ज्ञात हो कि प्रवेश परीक्षा का प्रथम चक्र 18 मार्च को सम्पादित किया गया था। इस दौरान बहुत सारे प्रवेशार्थी ऐसे थे जिन्होंने पंजीकरण न होने के कारण प्रवेश परीक्षा से वंचित हो गए थे। इन छात्रों के अभिवाको के विशेष मांग के दिष्टिगत प्रबंधन ने प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चक्र पर सहमति बनाई।

पूर्व प्राथमिक यूकेजी से लेकर 9वी और 11वी तक के प्रवेशार्थियो ने द्वितीय चक्र की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज करायी परीक्षा आयोजक दीपक तिवारी ने बताया कि इसबार यूकेजी में 15 छात्र, कक्षा 1 में 30, कक्षा दो में 38, कक्षा तीन में 42, कक्षा चार में 55, कक्षा पांच में 34, कक्षा 6 में 68, कक्षा सात में 38, कक्षा आठ में 92, कक्षा 9 में 92 और 11वी में 60 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इस प्रकार कुल 568 अभ्यार्थियों ने द्वितीय चक्र की परीक्षा में प्रवेश लिया प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी करनी के बारे में तिवारी ने आगे कहा कि उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष प्रथम चक्र की प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश पाए हुए अभ्यार्थियों के समायोजन के उपरान्त शेष बचे जारी सीटो के लिए द्वितीय चक्र की परीक्षा से उपयुक्त अभ्यार्थियों की सूची 14 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी।

इस परीक्षा परिणाम को अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर देख सकेंगे साथ ही साथ उपयुक्त अभ्यार्थियो की सूची विद्यालाय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दी जाएगी। उपलब्ध सीटो के वावत प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस विद्यालय के पुराने विद्यार्थी और प्रथम चक्र की प्रवेश परीक्षा में उपयुक्त अभ्यर्थियों के समायोजन के बाद ही द्वितीय चक्र से सीटे तय की जाएँगी। उपलब्ध सीटों की जानकारी के लिये प्रधानाचार्या ने बताया कि 11वी में 47 सीटे, 9वी में 30 सीटे और जूनियर कक्षाओं में प्रवेश हेतु सीटों की संख्या बहुत कम उपलब्ध है 

उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने अभिभावको से आग्रह किया की वे प्रवेश शीघ्र करा ले अन्यथा देरी के कारण पठन पाठन की प्रक्रिया बाधित हो सकती है। प्रबंधक डॉ देवेन्द्र सिंह ने कहा कि ज्ञानकुंज की महत्ता पढाई के साथ साथ अन्य क्षेत्रो में भी उत्कृष्ट स्तर की है। यहा के विद्यार्थी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित होते है और अच्छे नागरिक बनते है। विद्यालय के अध्यक्ष ज्योतिस्वरूप पाण्डेय ने सभी प्रवेशार्थियों के मंगल मय भविष्य की कामना की। इस दौरान शीबा, राकेश पाण्डेय, कुसुम लता, अनिल साहनी, अविनाश तिवारी, वंदना उमरा, संदीप, आरज़ू तहसीन, इत्यादि उपस्थित रहे।

*इनसेट*

Android मोबाइल पर परीक्षा परिणाम देखने के लिए फ़ोन पर प्ले स्टोर से स्कूल डायरी एप डाउनलोड करे। डाउनलोड हो जाने पर अपने id और pasward के लिये अपना पंजीकृत मोबाइल दस अंक टाइप करे। निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने पर आपका प्रवेश परीक्षा परिणाम आपके मोबाइल पर उपलब्ध हो सकेगा।




Post a Comment

0 Comments