सिकन्दरपुर,बलिया।
नगर मोहल्ला मिल्की स्थित राजभर बस्ती में 6 परिवारों के 9 रिहाइशी झोपड़ीयों में लगी आग में 56 कुंतल गेहूं ,चारा ,कपड़ा व खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया, जबकि मवेशियों को बचाने में 18 वर्षीय युवती भी बुरी तरह झुलस गई। मौके पर तमाम प्रशासनिक अमला मौजूद।
घटना रविवार 10:30 बजे दिन की है, जहां मोहल्ला मिल्की स्थिति राजभर बस्ती में अचानक अज्ञात कारणों से 6 परिवारों के 9 मड़इयों में आग लग गई ।
अचानक लगी इस आग से पूरे मोहल्ले में हाहाकार मच गया। आग इतना भयानक था कि वहां पर खड़ा होना लोगों के लिए मुश्किल था,मोहल्ले के बच्चे बूढ़े जवान आग को बुझाने में युद्धस्तर पर लग गए।
घण्टे भर के मेहनत मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया जा सका।
जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका तबतक डिठु राजभर की 3 झोपड़ी ,10 कुंतल गेंहू ,2 चौकी,10 मन भूसा,3 कुर्सी जलकर राख हो गया।
तथा पप्पू राजभर पुत्र स्व मिट्ठू राजभर की एक मड़ई एक भैंस मर गई एक पड़ी झुलस गई 1 चौकी 12कुंतल 4 कुर्सी एक ठेला जलकर राख हो गया।
तथा कैलाश राजभर की - 2 मड़ई 1 चौकी एक ठेला 10 कुंतल जलकर राख हो गई जबकि मवेशियों को बचाने में उसकी 18 वर्षीय पुत्री पिंकी झुलस गई।
अभिराज पुत्र स्व हृदय राजभर का एक मड़ई, एक चारा मशीन,2चौकी 1साइकिल 2 बकरी 10 मन भूसा 8 कुंतल गेहूं जलकर राख हो गया।
रामजी पुत्र मिट्ठू की 2 मड़ई 11 कुंतल गेंहू ,2 कुर्सी एक साइकिल,एक बकरी,5 मन भूसा जलकर राख हो गया।।
सुदामा राजभर पुत्र कैलाश राजभर का एक मड़ई 1चौकी 5 कुंतल गेहूं,4मन भूसा , 2 कुर्सी जलकर राख हो गई।
मौके पर 2 घण्टे बाद छोटी वाली फायरब्रिगेड गाड़ी पहुंची। नगर के तमाम नेता गण मौजूद रहे।तमाम विभागीय अधिकारी भी पहुंचे।तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
0 Comments