बलिया डेस्क। स्टे की जमीन पर नायब तहसीलदार सिकंदरपुर द्वारा तरमीन किए जाने पर लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा ने पद के दुरुपयोग करने का लगाया है आरोप।
![]() |
Ste आर्डर की कॉपी |
![]() |
नायाब तहसीलदार द्वारा किया गया आदेश |
नगर निवासी लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा ने नायब तहसीलदार सिकंदरपुर के ऊपर आरोप लगाया है कि।
पद का दुरुपयोग करके एस्टे की जमीन पर मृतक व्यक्ति के पावर ऑफ अटॉर्नी का बिना कोई सर्टिफिकेट लगाएं तरमीन कर दिया है।
जो कि नियम विरुद्ध और सरासर गलत है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त जमीन पर तीन लोगों के बीच स्टे चल रहा है बावजूद इसके एक व्यक्ति द्वारा अपना हिस्सा बेच दिया गया।
वह भी पावर ऑफ अटॉर्नी लिखने वाले व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं लगाया गया है।
इसके बावजूद भी नायब तहसीलदार द्वारा बिना कोई सर्टिफिकेट लगाएं उक्त व्यक्ति का जमीन दाखिल खारिज कर दिया गया।।
उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शासन प्रशासन से मांग किया है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।बाईट लोकतंत्र सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा
0 Comments