Ticker

6/recent/ticker-posts

हजरत अली के यौम ए शहादत के मौके पर हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन


  इमरान खान। 

 नगर के हाशमी चौक मस्जिद के सहन में हजरत अली के यौम ए शहादत के मौके पर हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन  

  सिकन्दरपुर। नगर के मोहल्ला हाशमी चौक मस्जिद के सहन में हजरत अली के यौम ए शहादत के मौके पर  इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।। 


  गुरुवार की शाम को आयोजित इस इफ्तार पार्टी में नगर व क्षेत्र के सैकड़ों रोजेदारों व अन्य लोगों ने भाग ले कर इफ्तार किया। इस अवसर पर इफ्तार के बाद समाज में सद्भाव व शांति हेतु दुआ मांगी गई।  

  इफ्तार पार्टी में शेख अहमद अली संजय भाई व चेयरमैन पद के प्रत्याशी भीष्म यादव,अबुल फैयाज उर्फ फैजी अंसारी, मोदब्बीर हुसैन, मुबारक हुसैन, पम्मी हुसैन, अरशद अली खां, रिजवान अहमद, मिस्टर अली, रसीद अली, अरशद हाशमी, राशिद हाशमी, सरफराज, गोलू, इमरान, ताहिर, एहसान, सैफ, इरशाद, आलीशान, शेरू, शहंशा अंसारी,विक्की अंसारी व नाहिद हुसैन उर्फ नन्हे सहित सैकड़ों रोजेदार मौजूद रहे।। 

Post a Comment

0 Comments