रिपोर्ट- मु० सरफराज
खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से जहां आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव मोहम्मद शमीम खान ने असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता की आत्महत्या पर उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से नंदलाल गुप्ता की हत्या की गई है,घटना से पूरे उत्तर प्रदेश का व्यापारी का स्तबद्ध है,और भय का माहौल है,यह घटना अपने पीछे कई सवाल खड़े करती हैं,बलिया सहित पूरे प्रदेश में सूदखोरों का गिरोह सक्रिय है,इन्होंने बहुत बड़ा जाल बना रखा है एक बार अगर कोई सीधा साधा आदमी या व्यापारी उसमें फंस जाता है तो पूरी जिंदगी उससे बाहर नहीं निकल पाता और अपना सब कुछ गंवा देता है।
बैंकिंग प्रणाली को सुधारने की जरूरत है,अगर कोई बैंक आसानी से किसी को कर्ज दे दे तो उन्हें उनको सूदखोरों से लेने की जरूरत क्या है,हम इस पूरे घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं,ताकि इसके पीछे जो छुपे हुए बड़े चेहरे हैं वह बेनकाब हो सके,मुख्यमंत्री योगी जी से मांग करते हैं इस तरह का गिरोह चलाने वाले लोगों पर गैंगस्टर के साथ-साथ बुलडोजर की कार्रवाई भी होनी चाहिए,ताकि पूरे उत्तर प्रदेश में एक मैसेज जाए की बाबा सबके साथ न्याय करते हैं ।इस अवसर पर पूर्व पूर्वांचल के सचिव कालिका प्रसाद,जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम,जिला सचिव फरीद अहमद मुराद,जिला संगठन मंत्री मुदस्सीर अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
बाईट-मु० शमीम खाँन ( प्रदेश संयुक्त सचिव
0 Comments