Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व प्रबंधक रामविलास सिंह आजीवन क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाते रहे- दिनेश चंद्र सिंह



सुखपुरा,बलिया।(केपी चमन).समाजसेवी, शिक्षाविद एवं पूर्व प्रबंधक रामविलास सिंह आजीवन क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाते रहे।उनका विचार था कि सुशिक्षित समाज ही राष्ट्र का भला कर सकता है।उनके आदर्शों और नीतियों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।यह बातें इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह ने विद्यालय परिसर में रविवार को श्री सिंह की तृतीय स्मृति दिवस पर सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।कहा कि वर्ष 1965 में मात्र 28 वर्ष की उम्र में वह इस विद्यालय के प्रबंधक बने और तब से विद्यालय निरंतर आगे बढ़ता गया।इस विद्यालय के दशकों तक वह प्रबंधक और अध्यक्ष रहे।आज यह विद्यालय वटवृक्ष के समान हो गया है जहां प्रतिवर्ष हजारों छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं।जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन श्याम बहादुर सिंह, अध्यक्ष राधामोहन सिंह,रवि सिंह, उमेश सिंह,डॉ रमाशंकर वर्मा,अमित पाल सिंह आदि ने भी संबोधित किया।इस मौके पर शिक्षा,खेल,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,हस्त शिल्प निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को रामविलास सिंह स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।सम्मान में उन्हें प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इसके अलावे विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्यों एवं विद्यालय से अवकाश ग्रहण करने वालों शिक्षकों को भी स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प कलाकृतियों का अवलोकन भी किया। प्रधान सुखपुरा अभिमन्यु चौहान,शंभू सिंह,हवलदार राम,विनय सिंह, सत्यदेव सिंह,वशिष्ठ सिंह, बरमेश्वर पांडेय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता रमाशंकर सिंह आजाद व संचालन अंकित श्रीवास्तव व अजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।

1-रामविलास सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह,ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान तथा अन्य।

2- सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

3- छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए  हस्तकला की कला कृतियों का अवलोकन करते मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र सिंह।

Post a Comment

0 Comments