(✍️आशुतोष कुमार मिश्रा).
गणतंत्र दिवस पर ढोरीडीह गांव में पंचायत भवन पर झण्डा रोहण नही होने से ग्रामीणों में रोष जाने
बलिया उत्तर प्रदेश।सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के नवानगर ब्लाक अन्तर्गत ढोरीडीह गांव में पंचायत भवन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण नहीं किए जाने से आक्रोशित दिखे ग्रामीण।
ग्रामीणों में दोपहर 12 बजे तक ग्राम प्रधान द्वारा झण्डा नही फहराए जाने से काफी आक्रोश देखा गया। ये खबर पूरे गांव में आग की तहर फ़ैल गयी।
इसे भी देखें👉गणतंत्र दिवस पर ढोरीडीह गांव में पंचायत भवन पर झण्डा रोहण नही होने से ग्रामीणों में रोष
ग्रामीणों की माने तो दिन में बारह बजे तक झण्डा रोहन नही हुआ था लोगों की माने तो ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि पंचायत भवन पर झण्डा रोहण समय से होना चाहिए था परंतु प्रधान की मनमानी साफ दिखाई देती है।
इस बाबत बीडीओ से फोन द्वारा बात करने पर उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में नही है।हम बात करते है ,वहीं उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि हम बीडीओ से बात करते है।
0 Comments