Ticker

6/recent/ticker-posts

इंडियन भूषण गैस एजेंसी गुलनी के मनमानी कार्यों पर लगाया गया लगाम

 

फील्ड ऑफिसर इंडियन गैस ने शिकंजा कसा।

 पकरीबरावां नवादा।

 मोहम्मद सुल्तान अख्तर।

 नवादा जिला के अंतर्गत पकरीबरावां प्रखंड के इंडियन गैस (भूषण एजेंसी) गुलनी में उपभोक्ताओं से कीमत के अलावा भाड़े के नाम पर ₹30 से ₹50 प्रति सिलेंडर एस्ट्रॉ लिया जा रहा था जिस पर काफी शिकायतें मिल रही थी । इसका पर्दा फाश जब हुआ खुद हमारे संवाददाता मोहम्मद सुल्तान अख्तर भूषण गैस एजेंसी के उपभोक्ता हैं। उनका उपभोक्ता संख्या

 7092 872059 है। इनके द्वारा वाहन चालक ने 14 दिसंबर को एक्स्ट्रा ₹30 मांगने पर गैस नहीं लिया गया। और गैस नही लेने पर  वाहन गैस देना उचित नहीं समझा। ऑनलाइन बुकिंग होने के पश्चात भी भूषण गैस एजेंसी के ऑफिस से इस का नोटिस नहीं लिया गया।  20 दिनों के इंतेज़ार बाद हमारे संवादाता ने भूषण गैस एजेंसी गुलनी ऑफिस से संपर्क करने की कोशिश की तो कॉल नहीं उठाया,एक बार कॉल उठा तो बात सुनकर अनसुनी कर दी। फिर हमारे संवादाता ने इंडिया गैस के सभी वेब साइट पर मेल  करके अपना फीड बैक दिया। उसके बाद इंडियन गैस एजेंसी के फील्ड ऑफिसर प्रियरंजन कुमार से संपर्क हुआ और इंडियन गैस के वरीय अधिकारियों तक भूषण गैस एजेंसी गुलनी के मनमानी कार्ड से आवगत कराया और फील्ड अफसर प्रियरंजन तत्पर नोटिस लेते हुए  भूषण गैस एजेंसी पर करवाई की। भुषण गैस एजेंसी के कर्मचारी ओ मालकान ने हमारे  संवादाता से अपनी गलती स्वीकार की और आगे ऐसी गलती ना होगी इसका संकल्प लिया। इधर फिल्ड ऑफिसर ने कहा अगर आप क्षमा नही करते तो भुषण गैस एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर देता। खैर पहली गलती है ।गलती सुधारने का मौका जरूर देना चाहिए। आगे फिल्ड ऑफिसर ने कहा  वाहन चालक मुकेश कुमार को फौरन निलंबित करें, ऐसे लोगों से हमारी कंपनी बदनाम हो रही है।हमारे संवादाता से कहा आगे भी इन दो प्रखंडों का  फीडबैक आप से लूंगा ताकि किसी तरह का भ्रष्टाचार ना हो। हम इस तरह के भ्रष्टाचार को बिल्कुल सुनना और देखना पसंद नहीं करते। आपको बता दें विगत वर्ष इसी तरह आभा भारत गैस एजेंसी पकरीबरामा की शिकायत हमारे संवाददाता ने फील्ड अफसर अल्फ्रेड लकड़ा से की तुरंतआभा गैस एजेंसी पकरीबरावां को फटकार लगी इस तरह के भ्रष्टाचार को कोई भी कंपनी सुनना और देखना पसंद नहीं करती है जनता को चाहिए कि खुद जागरूक रहें, सतर्क रहें।इसलिए ऑनलाइन नंबर लगाएं और 24 घंटे में घर तक ऑनलाइन दर के हिसाब से गैस घर तक पाएं। सभी कंपनियां घर तक पहुंचाने की कीमत आप से ले लेती है।  अगर कोई एक्स्ट्रा रुपया लेता है तो उसके लिए फौरन संपर्क करें और लोगों को जागरूक करें अभी ऑनलाइन दर केहिसाब से 1150.50रुपया ही लेना है इससे ज्यादा अगर कोई लेता है तो आप भारत गैस हो, या इंडियन गैस हो,या एचपी गैस हो कोई भी गैस एजेन्सी हो आप तुरंत हमारे संवादाता को सूचित करें या फिर उस कंपनी के फील्ड अफसर से तुरंत संपर्क साधे ताकि आपके साथ कोई अन्याय ना हो। हर कंपनीयों ने हर एजेंसियों  को QR नंबर दे रखा है। हर मुमकिन कोशिश करें के ऑनलाइन पेमेंट QR के माध्यम से करें। ताकि गाड़ी वाहन उसका फ़ायदा ना उठा सके। एजेंसी के वाहन पर QR का फोटो चिपका होगा आप अपने पे फोन पेटीएम,या गूगल फोन  से ही गैस कंपनीयों को भुगतान करें। गैस कंपनी ने हर एजेंसियों को क्यूआर देकर आम जनता को सतर्क कर दिया है। आप खुद सतर्क रहें सचेत रहें। जनता को खुद जागरूक होना होगा और सतर्क रहना होगा।

Post a Comment

0 Comments