फील्ड ऑफिसर संतोष कुमार महतो ने कहा पहले ऑनलाईन शिकायत किजिए फिर मुझसे सम्पर्क किजिए।
निज संवादाता।
पकरीबरावां नवादा।
नवादा जिला मे आभा भारत गैस एजेंसी पकरीबरावां उपभोक्ताओं से किमत के अलावा भाड़े के नाम पर बीस रुपया प्रति सिलेंडर एस्ट्रॉ मांगने पर बड़ी ग्रामीण वासियों का गुस्सा फुट पड़ा। काफी समय से एक्सट्रा रुपया लिया जा रहा था। गत सप्ताह पहले प्रेस मिडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी हुई कि जो राशि प्रति दिन के ऑनलाईन पर दिखाई दे वही राशि देना है। फिल्ड ऑफिसर संतोष कुमार महतो ने कहा था कि पहले ऑनलाईन शिकयत करें फिर मुझसे सम्पर्क करें, ऑनलाईन नंबर 1800224344 है। आज फ़िर एक्सट्रा रुपया के नाम पर बड़ी गुलनी ग्रामीण वासियों का गुस्सा फुट पड़ा और कहने लगे आज ही मेरा गैस कनेक्शन इंडियन गैस एजेंसी मे ट्रान्सफर करवाओ वर्ना गाड़ी को नहीं जाने देंगे। फिर वाहन चालक लोगों के उमड़ा हुजूम को देखते हुए आभा भारत गैस एजेंसी के मालिक से बात की और 1150 ग्यारह सौ पचास रुपए मे ही सिलिंडर दिया जबतक कुछ ग्रामीणों ने फिल्ड ऑफिसर संतोष कुमार महतो से शिकायत कर दी फिल्ड ऑफिसर ने कहा पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के बाद मुझ से सम्पर्क करें। उसपर करवाई करूंगा अगर यही हाल आगे भी रहा तो आभा भारत गैस एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दुंगा।मैं अपनी कंपनी को एक व्यक्ति के लिए बदनाम नहीं कर सकता? फिल्ड ऑफिसर ने कहा अब मैं बेहतर फीडबैक लेने के लिए हर प्रखंड के संवादाता का नम्बर ले लिया है उन ही लोगों द्वारा आम जनता का बेहतर से बेहतर फीडबैक मिल जाएगा। हमारे संवादाता का शुक्रिया अदा करते हुए फिल्ड ऑफिसर ने कहा इसी प्रकार जनता को हर तरफ जागरूक होने की जरूरत है। भ्रष्टाचार को मिटाना है तो ऑनलाईन नम्बर लगाएं और ऑनलाईन लगाया गया गैस मात्र 24 घंटे के भीतर में घर तक ऑनलाइन दर के हिसाब से गैस पाएं। सभी कंपनियां घर तक पहुंचाने की कीमत आप से ले लेती है। अगर कोई एक्स्ट्रा रुपया लेता है तो उसके लिए फौरन संपर्क करें और लोगों को जागरूक करें अभी ऑनलाइन दर के हिसाब से 1150.50रुपया ही लेना है इससे ज्यादा अगर कोई लेता है तो आप भारत गैस हो, या इंडियन गैस हो,या एचपी गैस हो कोई भी गैस एजेन्सी हो आप तुरंत उस कम्पनी के ऑनलाईन नम्बर पर शिकायत करके उसके फिल्ड ऑफिसर,जी एम, चेयरमैन सभी को सूचित करें। हर एजेंसियों को QR नंबर दे रखा है। हर हाल मे कोशिश करें के ऑनलाइन पेमेंट QR के माध्यम से करें। ताकि गाड़ी वाहन उसका फ़ायदा ना उठा सके। एजेंसी के वाहन पर QR का फोटो चिपका होगा आप अपने पे फोन पेटीएम,या गूगल फोन से ही गैस कंपनीयों को भुगतान करें। आगे फिल्ड ऑफिसर ने कहा कि आप खुद सतर्क रहें सचेत रहें। जनता को खुद जागरूक होना होगा और सतर्क रहना होगा। तब ही इस प्रकार का भ्रष्टाचार बंद होगा।
इस मौके पर गाड़ी वाहन से नोक झोंक हुई और सभी उपभोगताओं से मोहम्मद जावेद और मोहम्मद गुलाब, अजय कुमार, बसंती देवी ने कहा कि आज एक्स्ट्रा रुपया नही देना है अगर मनमानी किया तो इंडियन गैस मे ट्रांसफर करवा लेंगे फिल्ड ऑफिसर संतोष कुमार महतो की तीव्रता कारवाई के पश्चातात भारत गैस का मान मर्यादा बच गया वर्ना लगभग साठ लोग इन्डियन गैस मे ट्रांसफर करवा लेते।
0 Comments