Ticker

6/recent/ticker-posts

चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी ने की नगर में अलाव की व्यवस्था


अलाव की व्यवस्था कर उन्होंने पहुंचाया लोगों को राहत 

शाहिद सिद्दीकी

भदोही। जाड़े के मौसम में भीषण ठंड पड़ने के बावजूद भी नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के सभी स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं किया गया। भदोही नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी दानिश अंसारी द्वारा नगर में अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है।

दानिश अंसारी एआईएमआईएम की टिकट से भदोही नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का चुनाव लडेंगे। नगर पालिका परिषद द्वारा इस वर्ष जाड़े के मौसम में नगर के कुछ चुनिंदा जगहों को छोड़कर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई। इस समय काफी भीषण ठंड पड़ रही है और अलाव की व्यवस्था न होने के कारण खासकर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की दिक्कतों को देखते हुए एआईएमआईएम के नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी दानिश अंसारी द्वारा प्रतिदिन नगर के मोहल्लों में अलाव जलावाने के लिए लकड़ी गिरवाया जा रहा है। वह खुद खड़े होकर वहां पर लकड़ी गिरवा रहे और अलाव जलाने की व्यवस्था कर रहे हैं। जहां जहां पर उनके द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई जा रही है। वहां पर ठंड से राहत पाने के लिए लोगों की भीड़ देखी जा सकती हैं। लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाने में लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments