✍️नरायण पाण्डेय
बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी हमारे राष्ट्रीय जीवन की अत्यंत पुनीत तिथि है, जिसे हम भारतीय गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रातः 07 बजे क्रास कंन्द्री रेस-05 कि०मी० साइकिल रेस लड़कों के लिए एवं 2.5 कि०मी० क्रास कन्ट्री रेस लड़कियों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। यह रेस वीर लोरिक स्टेडियम से प्रारम्भ होकर बाँसडीह रोड पर टकरसन काशीराम पाकेट के बोर्ड तक जायेगी और पुनः वापस आकर वीर लोरिक स्टेडियम में समाप्त हो जायेगी। प्रातः 08:30 बजे सभी सरकारी भवनों पर सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाय। झण्डा अभिवादन के पश्चात संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा
राष्ट्रगान का गायन किया जाए। प्रातः 09:30 बजे पुलिस परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक की देख-रेख में परेड की सलामी शासनादेश में वर्णित व्यवस्थानुरूप ली जायेगी। परेड में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सैन्य
विधवाओं/अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जाए। नगर मजिस्ट्रेट एवं ए०आर० टी०ओ० व्यवस्था में सहयोग करेंगे। प्रातः 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में झण्डा अभिवादन तथा इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकताअखण्डता, धर्म निरपेक्षता व साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया
जाए। तदोपरान्त सम्बन्धित प्रधानाचार्योों द्वारा गणतंत्र दिवस की महता विषय पर निबन्ध प्रतियोगिताएं एवं बच्चों के खेल-कूद का आयोजन किया जाए, जिसमें राष्ट्रीय गान "जन- गण-मन का सामूहिक गान भी सम्मिलित हो। स्वच्छता पर्यावरण एवं मतदान से सम्बन्धित निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सहभागी विजेताओं को जिलाधिकारी के
हस्ताक्षर से प्रमाण-पत्र दिये जाये। प्रातः 11:30 बजे जिला चिकित्सालय में रोगियों को फल एवं दूध का निःशुल्क वितरण मुख्य चिकित्साधिकारी की देख-रेख में जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
दोपहर 01:30 बजे फुटबाल प्रतियोगिता स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। पुरस्कार वितरण की व्यवस्था खाद्य
एवं रसद विभाग के जिलापूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा संयोजन जिला क्रीडा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद के नेतृत्व में श्री अफसर आलम, श्री शिव कुमार सिंह काशिकेय के संयोजन में वार्ड नं0 1 मुहल्ला जगदीशपुर (हरिजन बस्ती) में सफाई का विशेष कार्यक्रम होगा साथ ही नगर के सभी मलिन बस्तियों में व्यापक साफ-सफाई व महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं धुलाई करा लिया जाय। इस सम्बन्ध में सबसे अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मी को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। अपरान्ह 02 बजे रुट मार्च पुलिस, होमगार्ड, एन0सी0सी0, पी0आर०डी० के जवानों एवं स्काउट, कृषि विभाग, पंचायतराज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग द्वारा स्वच्छता पर्यावरण एवं कोविड-19 व अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित एवं मतदाता जागरुकता से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर के साथ रुट मार्च किया जायेगा। अपरान्ह 03 बजे सार्वजनिक सभा टाउन हाल में होगी, जिला विद्यालय निरीक्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होगें।
----------------
जिला स्तरीय जूनियर बालक एथलेटिक्स, वालाीबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक ‘‘उ0प्र0 दिवस-2023’’ को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के अन्तर्गत वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर आयु वर्ग के बालकों की जिला स्तरीय एथलेटिक्स, वालीबाल एवं फुटबाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है, जिसमें बालक की आयु 31 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। एथलेटिक्स प्रतियोगिता 24 जनवरी को जिसमें 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, लम्बीकूद, ऊॅचीकूद, डिस्कस थ्रो एवं शाटपुट की स्पर्धाएं होगी। 25 जनवरी को वालीबाल एवं 26 जनवरी को फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकतें है। वालीबाल एवं फुटबाल खेल में प्रतिभाग करने हेतु अपनी टीम की प्रविष्टि वालीबाल में 25 जनवरी को एवं फुटबाल में 26 जनवरी का प्रातः 10 बजे तक वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में उपलब्ध कराकर प्रतिभाग कर सकतें है। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय में कार्यालय अवधि में प्राप्त कर सकतें है। यह जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू ने दी है।
0 Comments