Ticker

6/recent/ticker-posts

सदर अस्पताल में ‘सही’ ऑपरेशन का खर्च,चार हजार, वरना डॉक्टर की नहीं होगी जिम्मेवारी

सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली का खेल:मुफ्त में लगने वाले लेंस के नाम पर मरीज से लिए पैसे; अधिकारी बोले-कार्रवाई होगी।
बलिया के जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में लेंस लगाने के नाम पर मरीजों से अवैध उगाही करने का मामला सामने आया है। मरीजों की आंख में लेंस लगाने के लिए नेत्र सहायक ने रुपए वसूल लिया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी सकते में आ गया है।

 बलिया डेस्क। खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां, सदर अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में मरीजों से अच्छे इलाज के नाम पर वसूली हो रही है। आंख के ऑपरेशन के लिए एक मरीज से ढाई हजार से लेकर चार हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं।

दबी जुबान में मरीजों का कहना है कि ‘सही’ ऑपरेशन और ‘सही’ लेंस डलवाने के लिए ये रुपये लिए जा रहे हैं। पैसे न देने पर सीधे कहा जाता है कि आगे डॉक्टर की जिम्मेदारी नहीं होगी। ऐसे में मरीज पैसे देने को मजबूर हैं।

नेत्ररोग विभाग पहले भी चर्चाओं में रहा है। यहां जब भी आंख के ऑपरेशन शुरू हुए हैं। अवैध वसूली के मामले सामने आए है।

बताया जा रहा है कि इनका अवैध वसूली का भी तरीका अलग है। वार्ड में आकर कुछ कर्मचारी चर्चा करते हैं कि जितना गुड़ डालोगे, उतना ही मीठा होगा। जैसे पैसे खर्च करोगे, लेंस भी उतना ही अच्छा और ऑपरेशन सही होगा। 

पूरी गारंटी के साथ ऑपरेशन करने के दौरान शर्तें भी बताई जा रहीं हैं। मिठाई के तौर पर ढाई हजार से लेकर चार हजार रुपये तक लिए जा रहे हैं।

 अब तक सैकड़ों लोगों के ऑपरेशन हो चुके हैं। मरीजों ने लेंस और ऑपरेशन के नाम पर रुपये भी दिए हैं, लेकिन कोई उसकी शिकायत करने को तैयार नहीं है। हालांकि दबी जुबान वे यह स्वीकार कर रहे हैं। जबकि सरकार दावा करती आ रही है कि जिला अस्पताल में आंख के ऑपरेशन निशुल्क होते हैं।।

इनसेट-

दरअसल, जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान मरीजों को जरूरत के हिसाब से मुफ्त में लेंस भी लगाया जाता है। लेकिन, यहां नेत्र सहायक ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को सरकारी लेंस खराब होने और फीट नहीं बैठने की बात कह कर लेंस खरीदकर लगाने के बहाने 2500 रुपए की वसूली कर ली।

बलिया जनपद के औंदी गांव निवासी प्रभुनाथ यादव की पत्नी के आंख में दिक्कतें हुई और वह जांच के बाद जिला अस्पताल में ऑपरेशन कराने पहुंचा। इस दौरान नेत्र सहायक  ने उससे लेंस लगाने के लिए 2500 रुपए वसूल लिया।



Post a Comment

0 Comments