Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण के साथ वार्षिक खेलों का समापन



बलिया।(मोहम्मद सरफराज).
ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के दिन से आयोजित वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का ससमारोह समापन कर दिया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धक सरिता सिंह व प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार त्रिपाठी के साथ विद्यालय प्रबंध समीति के सदस्यों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।


कार्यक्रम में कबडी, वॉलीबाल, रीले रेस, साइकिल रेस इत्यादि में, छात्र-छात्राओं नें कक्षा वर्ग के द्वारा प्रतिस्पर्धापूर्वक भाग लिया। जिसमें विजयी छात्र-छात्राओ को व्यक्तिगत तथा उनकी टीम को मेडल, सर्टिफीकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

कबड्डी में कक्षा 12 के रितेश, 6 सुमित, आकाश, आदित्य अनुराज, आलोक आदि छात्रों ने कक्षा नवम से तल के छात्रों के समुह में कबड्डी प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा स्थान प्राप्त के साथ ही 10वीं की छात्राओं नें पुरे विद्यालय में अपनी छाप छोड़ी 8'बी' वर्ग के छात्रों नें बॉली बाल खेल में समस्त वरिष्ठ छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

विद्यालय के वार्षिक खेल का मुख्य आकर्षण जूनियर छात्रों द्वारा तथा रेस विस्फोट रेस, जलेबी रेस, कबड्डी में भाग लेकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा विद्यालय के वार्षिक खेतों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बहुत - बहुत शुभकामनाऐं एवं आशीर्वाद भी दिया। विद्यालय प्रबंध समीति ने


विद्यालय के अध्यापको श्रीमान बालीत घुसीय श्रीकल्याण सिंह श्री गौरव सिंह, श्रीमान संदीप चौधरी आदी सगरस्ट शिक्षाको को भी विद्यालय में खेलो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments