Ticker

6/recent/ticker-posts

सिकंदरपुर में धूमधाम से मनाया गया जश्नेईद मिलादुन्नबी का त्यौहार



सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार)जश्ने ईदमिलादुन्नबी का त्यौहार क्षेत्र भर में रविवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर कौमी लोगों ने एक तरफ जहां जगह-जगह जुलूस निकालकर भाईचारे का पैगाम दिया। वहीं दूसरी तरफ पर्व के मौके पर चारो ओर रौनक नजर आई।वहीं तहसील क्षेत्र के कई गांव में कौमी लोगों ने जुलूस मुहम्मदिया निकाला।इस जुलूस में गांव के नवजवानों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

ईदमिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को लेकर कौमी लोगों में पखवारे भर पहले से तैयारी चल रही थी। इस दिन को कौमी लोग इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। रविवार को पर्व के मौके पर फूलों की नगरी सिकन्दरपुर में विभिन्न मोहल्लों से भव्य जुलूस निकाला कर पूरे नगर में भ्रमण किया गया। जुलूस के माध्यम से लोगों को आपसी भाईचारे व सौहार्द का संदेश दिया गया। 

इस दौरान कौमी लोगों ने जन-जन को भाईचारे का पैगाम दिया। जगह जगह पर जुलूस को रोक रोक कर लोगों द्वारा मिठाइयां,शर्बत खुजुर व काबुली बांटी गई। 

इस दौरान मुस्लिम समाज के लोग इस्लामी झंडा व तिरंगा झंडा लेकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के प्रति समर्पित दिखे।नन्हे मुन्ने बच्चे भी छोटे छोटे इस्लामिक झंडे अपने हाथों में लेकर लहरा रहे थे ।अंत में सभी मोहल्लों के जुलूस दरगाह पर पहुंचा जहां पर सलातोसलाम पढ़ा गया ।

ततपश्चात दरगाह शाहवली कादरी के सज्जादानसीं सैय्यद सेराज अजमली प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने पैगम्बर मोहम्मद साहब के जीवन पर तक़रीर(प्रकाश डाला) किया तथा लोगों को उनके बताए गए रास्तों पर चलनें को कहा। 




सभी मोहल्लों से नातिया कलाम पढ़ते हुए निकले लोग 


नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में अकीदतमंदों ने हर मोहल्लों से जुलुश निकाला। इस मौके पर हर मोहल्लों से हजरत मोहम्मद साहब की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए जुलूस मोहल्ला डोमनपुरा में इकट्ठा हुवा, जहां पर मोहल्ले वासियों द्वारा आए हुवे सभी मोहल्लो के लोगों ने फूल मालाओं व खुशबु लगाकर  स्वागत किया ।तथा मोहल्ले के युवाओं द्वारा आतिशबाजी की गई।

ततपश्चात कारी फिरोज अख्तर ने तक़रीर की फिर एक बार पुनः सभी मोहल्लों के जुलुश को वहां से प्रस्थान कराया गया। 


जो मोहल्ला चादनी चौक, मोहल्ला इद्रिसिया मोहल्ला मिल्की,मियां जी का चौक,चौक बाजार, मोहल्ला गन्धी,मोहल्ला भिखपुरा,मोहल्ला बड्ढा होते हुवे दरगाह के मैदान में जाकर समाप्त हुवा। 


मक्का में जन्म लेने वाले हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का पूरा नाम पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम है उनकी माँ का नाम हजरत अमीना बीबी और पिता का नाम हजरत अब्दुल्लाह था वे पैगंबर हजरत मोहम्मद ही थे जिन्हें अल्लाह ताला(ईश्वर नें) ने सबसे पहले पवित्र कुरान आता की थी इनके बाद पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश जन-जन तक पहुंचाया हजरत मोहम्मद साहब का उपदेश था की मानवता को मानने वाला ही महान होता है। 


जशने ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि  वसल्लम आज ही के दिन दुनिया में आये और आज ही के दिन दुनिया से पर्दा किए आज ऐसे शख्सियत का मिलादु उन नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जुलूस पूरे दुनिया में मनाया जाता है। इनके आने से पहले बेटियों को जिंदा दफना दिया जाता था लेकिन जब आप दुनिया मे तशरीफ़ लाए तो इंसानियत का पाठ लोगों को पढ़ाते हुए लोगों को इंसान बनाया बेटा बेटी का फर्क दूर किया और बेटियों को सम्मान मिला।  


सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे क्यों सिकंदरपुर योगेश कुमार यादव चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा,समेत थाने व चौकी के हमराही मौजूद रहे।

 इस दौरान सैय्यद सेराज अजमली,सैयद जाफर हसन अजमली, सैयद जियाउद्दीन अजमली,सैयद कमर हसन अजमली,अल्हाज शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई, नजरुल बारी,मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, मौलाना रामजी यादव ,जावेद ईकबाल हिंदी,हाजी शेख वसी अहमद,भीष्म चौधरी,फैजी अंसारी, इम्तियाज अंसारी ,सुब्हान रिज़वी,रामजी यादव,जावेद ईकबाल अंसारी,संजय जायसवाल,डॉक्टर आशुतोष गुप्ता,गनेश सोनीं,जितेश वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments