हल्दी।(सन्तोष तिवारी).क्षेत्र के ग्राम सभा बिगही मे पहाड़ दास बाबा स्पोर्टिगं क्लब के मैदान पर युवक मगंल दल बिगही दुर्गा पुजा समिति के द्वारा शुक्रवार को दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि श्री शालीग्राम सिह जी रहे।इस दौड़ प्रतियोगिता मे 5000मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान मनीष सिहं,द्वितीय स्थान प्रिसं,तथा तृतीय स्थान रीतेश ने प्राप्त किया ।वहीं 3000मीटर की दौड़ मे प्रथम ब्रजेश, द्वितीय हरिपाल ,व तृतीय जितेन्द्र चौहान रहे।1600 मीटर की दौड़ मे प्रथम स्थान जेपी राज, द्वितीय स्थान सत्या सिघंम व तृतीय स्थान सोनु पाशवान ने प्राप्त किया ।सभी विजेताओ को मुख्य आतिथि नेअगं बस्त्रम,ट्रेक सुट व नगद इनाम दिया।प्रतियोगीता का सचांलन सतोंष तिवारी (वाबा) ने किया।इस मौके पर बिकेश तिवारी,लव यादव,राजा सिहं,देवानन्द,बिपिन,रविरजंन सिहं गोलु तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।युवक मगंल दल दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष बिबेक तिवारी ने सभी लोगो का अभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चौकी इंचार्ज पूरास मुन्ना राम की भुमिका सराहनीय रही।
0 Comments