Ticker

6/recent/ticker-posts

डी.एन.वी पैरामेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज जिगिरिसर में 35 छात्र-छात्राओं में बांटा गया मुफ्त टेबलेट


सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज). डी.एन.वी पैरामेडिकल एंड फार्मेसी कॉलेज जिगिरिसर बलिया में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि डॉ अमर प्रताप वर्मा वरिष्ठ चिकित्सक एवं प्रभारी पीएचसी बसंतपुर रहे।


मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय के एएनएम जीएनएम एलोपैथ डी फार्मा के कुल 35 छात्र-छात्राओं में मुख्यातिथि द्वारा टेबलेट वितरण किया गया। वही मुख्य अतिथि द्वारा टेबलेट पाकर कालेज के छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मेडिकल क्षेत्र में छात्रों को आधुनिक तकनीक की सुविधा इस टेबलेट के माध्यम से मिलेगी और छात्र छात्रा मेडिकल की जानकारी टेबलेट द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । अभी 35 छात्रों को दिया गया भविष्य में सभी छात्रों को दिया जाएगा अभी

इस अवसर पर विद्या प्रताप श्रीवास्तव श्री विक्रम प्रताप, डॉ एस खान समेत आदि शिक्षक मौजूद रहे।

अध्यक्षता श्री दयानंद वर्मा प्रबंधक डीएनवी कॉलेज ने किया तथा संचालन सय्यद अली इमरान रिजवी प्रधानाचार्य,डीएनवी कालेज नें किया

Post a Comment

0 Comments