प्रतियोगिता का आगाज विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के द्वारा सुबह प्रार्थना स्थल से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
विद्यालय के सभी बच्चों को 4 वर्गों में कक्षा नर्सरी से यू के जी
ग्रुप A (self introduction) कक्षा पहली से पांचवी तक
ग्रुप B(Dictionary making) कक्षा छठी से आठवीं तक
ग्रुप C एवं कक्षा 9 से बारहवी तक
ग्रुप D (Rakhi making competition) का आयोजन किया गया
सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी कला का पूरे मनोयोग भाव से प्रदर्शन किया उसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा राखी कंपटीशन में ग्रुप C और ग्रुप D का परिणाम घोषित किया गया जिसमें ग्रुप C से कक्षा आठवीं अ से उत्कर्ष कुमार गुप्ता कक्षा 9वी अ से कुमारी अंजू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
ग्रुप ए और ग्रुप डी का परिणाम सोमवार को निर्णायक मंडल द्वारा घोषित किया जाएगा ।सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार दुबे द्वारा सहयोग प्रतिफल मिला।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे, प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव, प्रार्थना प्रभारी जुबेर अहमद, परीक्षा प्रभारी सुदर्शन सिंह के द्वारा सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के कार्य का अवलोकन किया गया । प्रबंधक नेअपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र छात्राओं का कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है सभी अपने अपने कार्यों में अच्छी कला का प्रदर्शन करें माननीय प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार गुप्ता जी द्वारा सभी बच्चों को पूरे मन से प्रशंसा एवं बधाई का संदेश दिया गया इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।
0 Comments