ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर की बैठक संपन्न।
सिकन्दरपुर, बलिया।(बलिया24न्यूज़).नगर के गांधी आश्रम स्थित लोकतंत्र सेनानी शंभूनाथ मिश्रा के आवास पर,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर की एक बैठक आहूत की गई।
रविवार की दोपहर को आयोजित इस बैठक में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ,जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसडा को पत्रकार स्वर्गीय जसवंत सिंह को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जसवंत सिंह ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसडा के मंत्री थे ।
उन्होंने विनम्र सरल स्वभाव के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान कायम रखने वाले अपनी कलम के माध्यम से समाज में सामाजिक समरसता कायम करने का काम किया।उनकी असमय मृत्यु से पूरा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आहत है ।
श्रद्धांजलि सभा पर तहसील इकाई सिकंदरपुर के महामंत्री अजय तिवारी ,नवीन सिंह ,अनिल तिवारी, मोहम्मद आरिफ, जितेंद्र राय,अशोक कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह, रजनीश श्रीवास्तव आदि पत्रकारों ने उनकी स्मृति को नमन करते हुए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिकंदरपुर के संरक्षक शंभू नाथ मिश्र ने की ।
जबकि कुशल संचालन मोहम्मद इमरान खान ने किया।
इस अवसर पर मोहम्मद इमरान को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई सिकंदरपुर के तरफ से अंगवस्त्रम से सम्मानित भी किया गया।
0 Comments