Ticker

6/recent/ticker-posts

कीड़ी की दवा खिलाने के बाद प्राथमिक विद्यालय के पांच बच्चे हुए बेहोश इलाज के बाद स्थिति में हुई सुधार


होश में आये बच्चों से बातचीत करते डॉक्टर आरबी सिंह



शकील खान 

बैरिया,बलिया।राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बुद्धवार को बच्चों को कीड़ी मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने पर पांच  बच्चे हुए बेहोश। स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों के हाथ पैर फुले। तत्काल एंबुलेंस से पहुंचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा जहां इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 उल्लेखनीय है कि शिक्षा क्षेत्र का बैरिया अंतर्गत नवीन प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर बे बच्चों को कीड़ी मारने की दवा एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई। जिसके बाद पवन कुमार 09 वर्ष पुत्र बैजनाथ बसफोर कक्षा तीन, मुन्ना कुमार 11 वर्ष पुत्र बुधन बसफोर कक्षा चार, अंकिता पाल 10 वर्ष पुत्री अशोक पाल कक्षा चार, ओम शक्ति पासवान 7 वर्ष पुत्र लालजी पासवान कक्षा दो, गंगाजली पासवान 09 वर्ष पुत्री गौतम पासवान कक्षा पांच को उल्टी होने लगी, और बेहोश हो गए, यह देख दवा पिलाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों व शिक्षकों के हाथ पैर फूलने लगे। तत्काल सभी बच्चों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा लाया गया। 


जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आरबी सिंह ने सभी बच्चों का इलाज किया। पानी चढ़ाने के बाद बच्चे होश में आ गये।इस बाबत पूछने पर डॉक्टर आरबी सिंह ने बताया कि कभी-कभी इस तरह की स्थिति यह दवाई खाने के बाद हो जाती है। सभी बच्चे खतरे से बाहर है। सभी को अब घर भेजा जा रहा है। इस बावत पूछने पर खर्च खंड शिक्षा अधिकारी बैरिया दुर्गा प्रसाद सिंह ने बताया कि खाना खाने के तत्काल बाद बच्चों को कृमि  की दवा दी गई थी। जिसके चलते कुछ बच्चे उल्टी करने लगे।कोई खतरे की बात नहीं है सभी बच्चे स्वस्थ हैं।


Post a Comment

0 Comments