आशुतोष कुमार मिश्र
बलिया।(बलिया24न्यूज़)छत्तीसगढ़ में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 को छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन तथा कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जुलाई महीने में बीआर यादव स्पोर्ट्स स्टेडियम बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया।
जिसमें पुरे भारत से 27 राज्यो के 2300 बालक बालिका कराटे खिलाड़ीयो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश 60 खिलाड़ी 5.मैच रेफरी 4.मैनेजर और कोच सदस्य टीम प्रतिभाग किए थे जिसमें बलिया के खिलाड़ियों ने यूपी टीम में सम्मिलित होकर शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश टीम के लिए पदक जीते चैंपियनशिप के दौरान आइटीबीपी सीआरपीएफ की टीम आकर्षण के केंद्र पूरे चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय मैच रेफरी एल बी रावत आशीष भारद्वाज दिनेश भारद्वाज अरविंद यादव विकास सोनकर चैंपियनशिप में निर्णायक की भूमिका निभाई टीम कोच कमल यादव टीम मैनेजर सुमित पाठक के देखरेख में बलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन किए विजेता खिलाड़ियों को जनपद आगमन पर सम्मान करते हुए जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम के अवसर पर वारिस अली अर्जुन पांडे अमित वर्मा अनीता गुप्ता उपस्थित थे इस अवसर पर संस्था के अध्यक अभिनव तिवारी चेयरमैन डॉ.कुंवर अरुण सिंहधर्मेंद्र पटेल अजित पाण्डेय राकेश अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं
0 Comments