Ticker

6/recent/ticker-posts

आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी के बच्चों ने सीबीएसई की परीक्षा में लहराया अपना परचम-




सिकन्दरपुर, बलिया।(सनोज कुमार).

 

क्षेत्र के जमालपुर कटघरा बंसी बाजार में स्थित आर एस एस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकैडमी के 

छात्र एवं छात्राओं का सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बारहवीं  एवं दसवीं  का परिणाम रहा सत प्रतिशत।शत प्रतिशत परिणाम रहने से विद्यार्थी से लेकर अभिभावक और शिक्षक से लेकर स्कूल प्रबंधन तक खुशी से झूम उठे। 


कक्षा दसवीं से विद्यालय के कुमारी आंचल 98.67%  अंक हासिल करके विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है,विकास गुप्ता 95.6%  अंको के साथ दूसरा स्थान मिला है।रीनी सिंह 95% अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया हैं। विशेष सिंह 92.6%अंक हासिल किए। 

सौम्या आनंद 91%अंक, दीपमाला वर्मा 90%, आयुष गिरी 90.5%, ऋषि राज सिंह 88%, आकांक्षा सिंह 85%, आस्था राय 83% के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। कक्षा 12वीं से विद्यालय के सलोनी भारद्वाज 95% सिमरन सिंह 93% सलिनी 88%अंको के साथ उत्तीर्ण की है।

सत प्रतिशत परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक  जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह 

एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को मिठाई खिलाकर  बधाई देते हुए कहा कि ,भविष्य में आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अपने विद्यालय तथा गुरुजनों का एवं अभिभावकों का नाम रोशन करें। उप प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार दुबे जी द्वारा 10वीं और 12वीं के समस्त बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दिया

Post a Comment

0 Comments