सुखपुरा।(केपी चमन).आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक शनिवार को थाना परिसर में हुई।
जिसमें ताजियादार व महावीरी झण्डा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रीति त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री द्वारा जारी निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया।कहां कि जुलूस में अस्त्र व शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा।कहां कि जुलूस के रास्ते में अगर कोई बाधा जैसे गढ्ढा या विद्दूत तार हो तो पहले आप सभी बातें दे कि समय रहते सम्बंधित विभाग से ठीक करा दिया जाय । डीजे का साउंड बहुत तेज नहीं होना चाहिए ।ताजिया की ऊंचाई मानक के अनुरूप ही रहना चाहिए ।इन सभी बातों का ख्याल आप सभी लोग रखना होगा ।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, राम सिंह यादव, जयप्रकाश, अहमद, मेराज, शब्बीर,इदरीस,अशोक , देवमुनि, शिवशंकर,भीम,पप्पू,अबूल,संजय,सफीक,हामीद अंशारी,जवाद, योगेंद्र यादव,बलराम तिवारी ,विनोद सरोज,अभय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments