बलिया, उत्तर प्रदेश।।
बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल मोर्चे के संयोजक श्री रविंद्र सिंह के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया से | जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने गुणात्मक शिक्षा देने के लिए जनपद में शैक्षिक माहौल बनाने के लिए शिक्षकों से सहयोग की अपील की |
बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा का प्रतिनिधिमण्डल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से परिचयात्मक भेंट की | शिक्षकों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत जनपद में शैक्षिक माहौल बनाने हेतु जिला बेसिक अधिकारी बलिया के सहयोग पर प्रतिनिधिमण्डल ने सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि जब देश आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृतकाल महोत्सव मना रहा है तो जनपद के हज़ारों शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, शिक्षामित्र, अनुदेशक शासन के मंशा के अनुरूप गुणात्मक शिक्षा के लिए अपने श्रमशक्ति व अधिक से अधिक व्यय करके शैक्षिक माहौल को बनाएंगे क्योंकि मात्रात्मक भेद एक बिंदु से आगे पहुंचकर गुणात्मक परिवर्तनों में बदल जाते हैं |
मोर्चा के नेताओं ने कहा कि हमारी समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से समयबद्ध होना चाहिए | इससे तनावमुक्त होकर शिक्षक छात्रों को गुणात्मक शिक्षा दे सकें | लेकिन आज जनपद में छात्रों के लिए निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अंतर्गत मिलने वाली पुस्तकें अभी तक विद्यालयों में उपलब्ध नहीं कराई गयीं हैं | मोर्चा ने तत्काल उपलब्ध कराने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग किया है | शिक्षा से ही देश को विश्वगुरु बनाया जा सकता है | इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शिक्षक सतत् प्रयास करेंगे |
इस मौके पर राजेश कुमार सिंह, अजय सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता, श्यामसुंदर तिवारी, ओंकारनाथ सिंह, कर्ण प्रताप सिंह, अनिल सिंह, नारायण जी यादव, गणेश यादव, सतीश सिंह, राजीव पाण्डेय, अकीलुर्रहमान खां, कृष्णानन्द पाण्डेय, प्रमोद सिंह, अजीजुर्रहमान खां, राजेश सिंह, बृजेश कुमार, अमरेश चतुर्वेदी इत्यादि शिक्षकगण मौजूद रहे
0 Comments