Ticker

6/recent/ticker-posts

चोरी की घटना का 12 घंटे में ही पुलिस ने किया खुलासा


बैरिया बलिया।(शकील खान).स्थानीय पुलिस ने चोरी गये ट्रैक्टर मय ट्राली को घटना के 12 घण्टे की भीतर बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो स्कार्पियो भी बरामद किया है तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।  क्षेत्र के लीला छपरा निवासी सुशील कुमार गुप्ता के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर शुक्रवार को चोरी हो गई थी।



 पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैक्टर मय ट्राली की खोजबीन शुरू कर दिया। चोरी के 12 घण्टे की भीतर पुलिस ने घाघरा उस पार बिहार के छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सरैया निवासी राजबीर उर्फ सम्भा के कब्जे से ट्रैकर मय ट्राली बरामद कर लिया। मौके से ही राजबीर उर्फ सम्भा के साथ ही रिवेलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया निवासी पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया।

 इनके पास से ही चोरी में प्रयुक्त दो स्कार्पियो बरामद की गई हैं। पुलिस को तलासी के दौरान राजबीर उर्फ सम्भा के पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। एसएचओ बैरिया धर्मबीर सिंह ने बताया कि उक्त मुकदमे में वांछित  दो अभियुक्त रिवेलगंज थाना क्षेत्र गोरिया छपरा निवासी विकास यादव व सेमरिया निवासी बिहारी यादव के गिफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments