Ticker

6/recent/ticker-posts

कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन




केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन


सिकन्दरपुर, बलिया।

 

(रिपोर्ट/सनोज कुमार)

.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लीलकर सिकंदरपुर के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ,विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा ,कक्षा दसवीं में क्रमशः हर्षिता राय 98% ,स्नेहा मिश्रा 95% ,सुरभि वर्मा 94% ,आकांक्षा पांडे 93% ,प्रिंसी यादव 92%, आलोक त्रिपाठी 92% ,दीपांशु कुमार 91% ,सत्यम यादव 90% अंक  प्राप्त किया, वही कक्षा 12वीं में श्रेयांश राय(PCB) 96%, उत्कर्ष पांडे(PCM) 94.5% ,संगीता कुमारी(COMMERCE) 92%, सत्येंद्र कश्यप(PCM) 91% , सीपू यादव(PCB) 90% अंक प्राप्त करके विद्यालय व परिवार को गौरवान्वित किया  इस उत्कृष्ट उपलब्धि के अवसर पर विद्यालय में बहुत ही हर्षोल्लास का वातावरण रहा। छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्र, अध्यक्ष धनंजय मिश्रा एवं प्रधानाचार्य राजेश तिवारी जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अरविंद शर्मा ,राजेश श्रीवास्तव, तन मन राय ,प्रज्वल राय, शत्रुघ्न जयसवाल ,योगेश तिवारी, मिथिलेश यादव ,गौरव यादव ,प्रिया पांडे ,अंजना राय आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments