Ticker

6/recent/ticker-posts

नवागत जिला धिकारी ने संभाला कार्यभार, कार्यभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिखीं DM




बलिया:(मोहम्मद,सरफराज).
नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को कोषागार में कार्यभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी टेबलों पर जाकर लिपिकों से जरूरी जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।



2008 बैच की आईएएस अफसर सौम्या अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद बातचीत में कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की बेहतरी के अलावा आइजीआरएस पोर्टल पर आयी जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण हमारी प्राथमिकता में होगा। इसके अलावा शहर ने नाला निर्माण व बाढ़ की परियोजनाएं समय से पूर्ण कराने पर विशेष जोर रहेगा।


 हर अस्पताल पर दवाओं की उपलब्धता व आम जनता के हित में चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाएगा। अंत में बलियावासियों उन्होंने यह संदेश दिया कि शासन की मंशानुरूप विभिन्न योजनाओं के जरिए पात्रों को लाभान्वित कराने के साथ उनकी हर परेशानी में जिला प्रशासन हमेशा खड़ा रहेगा। उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को भी उनके कार्य से जुड़े दिशा-निर्देश दिए।


नाला निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज हुईं डीएम, ठेकेदार को चेतावनी

चार्ज लेने के बाद सबसे पहले नाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

नवागत जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को चार्ज लेने के बाद सबसे पहले जलनिकासी के लिए बन रहे नाला निर्माण की प्रगति जानने निकलीं। उन्होंने एनसीसी तिराहा, कुँवर सिंह चौराहा एवं विकास भवन होते हुए कटहल नाला में पानी निकास के लिए किए जा रहे कार्य को देखा। 

इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी ली और बेहद धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त कीं और कार्य कराने वाली फर्म की सिक्योरिटी मनी में से दो लाख की कटौती करने का आदेश दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के लिए सबसे प्राथमिकता वाले कार्य में इतनी देर अक्षम्य है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि मजदूरों की संख्या, जनरेटर की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य की प्रगति में तेजी आ सके। 

ठेकेदार को निर्देश दिया कि हरहाल में बरसात से पहले कार्य पूर्ण करा लिया जाए। सीडीओ को एक्सईएन सिंचाई से इस सम्बन्ध में वार्ता करने को कहा। निरीक्षण में सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम राजेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार, डिप्टी कलेक्टर राहुल यादव अन्य अधिकारी गण साथ थे।

Post a Comment

0 Comments