Ticker

6/recent/ticker-posts

संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा के जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण,को सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से शिलापट का किया उद्घाटन



सुखपुरा,बलिया:(केपी चमन).संत यतीनाथ मिनी स्टेडियम सुखपुरा के जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण,दर्शक दीर्घा,ओपन जिम, एवं पाथवे का लोकार्पण बुधवार को देर शाम भव्य समारोह में भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं विधायक केतकी सिंह ने संयुक्त रुप से शिला पट्टिका का अनावरण करने के साथ फीता काटकर किया।

2-मजदूरों को सम्मानित करते सांसद रविंद्र कुशवाहा व विधायक केतकी सिंह।


1-शिला पट्टिका का अनावरण करते व फीता काटकर ओपन जिम,दर्शक दीर्घा आदि का लोकार्पण करते सांसद रविंद्र कुशवाहा व विधायक केतकी सिंह।



इसके पूर्व उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि गांव के विकास और स्टेडियम में अन्य निर्माण हेतु धन की कोई कमी नहीं होगी।प्रदेश सरकार तो बिना मांगे ही धन मुहैया करा रही है।उन्होंने स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण हेतु सांसद निधि से 10 लाख रूपये का प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजने की भी जानकारी दी।विधायक केतकी सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गांव के विकास के बारे में स्वयं चिंतित है।अभी दो-चार दिन पहले प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव में बारात घर,मुक्तिधाम बनाने की घोषणा की है।बरात घर के लिए 35 लाख रुपए और मुक्तिधाम के लिए 24 लाख रुपए शासन से ग्राम पंचायतों को मिलेगा।कहा कि स्टेडियम के और अधिक आधुनिकरण के लिए जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी मैं करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हूं।तीन महीनों के प्रयास और मजदूरों की खून-पसीना बहाने के बाद स्टेडियम का यह रूप देखने को मिल रहा है।इस कार्य में लगे मजदूरों को ग्राम पंचायत की तरफ से सांसद और विधायक ने माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समारोह को ब्लाक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह,हृदय नारायण सिंह,प्रबंधक रविंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।ग्राम प्रधान अभिमन्यु चौहान,खंड विकास अधिकारी प्रमिला सिंह,जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा,एडीओ पंचायत अवधेश पाण्डेय,अवर अभियंता संजय कुमार,ग्राम विकास अधिकारी भरत सिंह,संगम यादव,अजय पाल सिंह,प्रमोद सिंह तूफानी आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता विजय शंकर सिंह व संचालन कमलेश मिश्र ने किया।कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments