सिकन्दरपुर बलिया। (आशुतोष कुमार मिश्रा) सरकार की मंशा के अनुरूप स्थानीय तहसील के सरियाव मनोबिर गांव में अबैध अतिक्रमण के खिलाफ अलोक रंजन सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40019322006624किया था जिसको संज्ञन में लेते हुए क्षेत्रीय लेखपाल ने पैमाइस की और जमीन का सीमांकन करके दोनों पक्षो को संतुष्ट किया
वही दूसरे शिकायत कर्ता अर्जुन वर्मा ने उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक को प्रार्थना पत्र देकर गड़ही की आराजी संख्या 167 रकबा 0.1700 हे.भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसकी पैमाइस करा कर गड़ही की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आग्रह किया था जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी ने बीडीओ नवानगर को आदेशित किया था कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को खाली कराया जाय जिसपर बीडीओ नवानगर ने क्षेत्रीय लेखपाल सुमन पासवान को भेजा जिसपर कार्यवाही करते हुए लेखपाल ने पोखरी का सिमांकर कर हुए अतिक्रमण को एक सप्ताह में खली करने को कहा जिसपर दोनों पक्षो की आपसी सहमति बन गयी इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुमन पासवान ग्रामप्रधान सरियाव मनोविर नन्दू चौहान अलोक रंजन सिंह पतरु प्रजापति दिनेश प्रजापति जंगली प्रजापति धनञ्जय अर्जुन मौर्या बिकाश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments