Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का हुआ तबादला बलिया की नई डीएम सौम्या अग्रवाल



आशुतोष कुमार मिश्र 

बलिया उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार शाम को बड़ा प्रशानिक फेरबदल किया है शासन ने21आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं इनमें बलिया लखनऊ कानपुर और गोरखपुर समेत नौ जिलों के डीएम की तैनाती स्थल में फेरबदल किया गया है ।



उत्तर प्रदेश में 21 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये जिसके क्रम में बलिया में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की नियुक्ति की गई है जबकि  बलिया के डीएम विक्रम सिंह अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है 2008 

बैच की आईएएस सौम्या अग्रवाल की शिक्षा लखनऊ में हुई उनके पिता ज्ञानचंद अग्रवाल रेलवे में सिविल इंजीनियर थे वह तथा उनके परिवार आलमबाग की रेलवे कालोनी में रहते थे सौम्या सेंट मैरी कांवेंट स्कूल से इंटरमीडिएट करने के बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला ली वह दिल्ली में ही रह कर साफ्टवेयर इंजीनियर बन गईंं उसके बाद साल 2004 में उन्हें पुणे की एक निजी कंपनी में नौकरी मिल गई कुछ दिन तक वो पुणे में रही. उसके बाद कंपनी ने सौम्या को लंदन भेज दिया वह अपने इस नौकरी से खुश नहीं थी उन्हें हमेशा अपने देश की याद आती थी मां बाप से इतना दूर रहना उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता था वतन की याद उन्हें खींच लायी और 2006 में विदेश की नौकरी छोड़कर भारत लौट आयीं लखनऊ में हीं सौम्या ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी शुरू कर दी वर्ष  2008 में उन्होंने पहले प्रयास में ही 24वां रैंक प्राप्त किया और उप जिलाधिकारी के पद पर कानपुर में तैनाती मिली महाराजगंज में मुख्य विकास अधिकारी रहीं

फिर वह उन्नाव में डीएम रहीं उसके बाद उनकी तैनाती कानपुर में केस्को में बतौर एमडी हो गईंं और अब वह डीवीवीइन एलकी प्रबंध निदेशक एमडी रही जहां से उनका तबादला बस्ती के बाद अब बलिया डीएम के पद पर हुआ है।

Post a Comment

0 Comments