Ticker

6/recent/ticker-posts

थानाध्यक्ष ने बैंकों का किया औचक निरीक्षण





हल्दी।(सन्तोष तिवारी).हल्दी थानाध्यक्ष राकेश   कुमार सिंह ने गुरूवार को थाना क्षेत्र  के बैंकों का औचक निरीक्षण किया। 

इस दौरान थानाध्यक्ष ने एस बी आइ बैकं,बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक,वैकं आफ बड़ौदा  का सघन निरिक्षण किया। बैंकों में सुरक्षा को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।

 बैंकों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा गार्ड की जानकारी ली। उन्होनें बैंकों का डियूटी करने वाले पुलिस पदाधिकारी का डयूटी रजिस्टर की भी जांच की। और गार्ड को  बैंक में आने वाले लोगों पर संदेह होने पर पूछताछ करने का निर्देश दिया। वहीं बैंक के आसपास भटकने वाले लोगों पर नजर रखने को कहा।

Post a Comment

0 Comments